युवाओं की आवाज को मिल रहा है विपक्ष का राजनीतिक समर्थन, सपा-कांग्रेस ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाने की अपील की

बहुत हो गयी मोदी जी के मन की बात, अब होगी देश के मन की बात

युवाओं की आवाज को मिल रहा विपक्ष का राजनीतिक समर्थन, SP-कांग्रेस, आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया जलाने की अपील
Reading Time: 2 minutes

लखनऊ. पूरे देश में इस समय युवाओं द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ मुहिम का अब देश के विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है।

इसके तहत रोजगारी के मुद्दे पर बीते 5 सितंबर को ताली-थाली बजाने के बाद एक बार फिर कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी ने भी आज 9 सितंबर को एक लौ जलाने की मुहिम का न सिर्फ समर्थन किया है बल्कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओ से भी आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए रौशनी करने की अपील की है।

अखिलेश और प्रियंका ने युवाओं का खुलकर किया समर्थन

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं।#9Baje9Minute#9बजे9मिनट#NoMoreBJP.

जबकि दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पीछे नहीं रही प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है। 9बजे9मिनटयुवाओंकीबात#StopPrivatisation_SaveGovtJob

देशभर के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

कुछ इस तरह से शुरू हुई युवाओं के इस अनोखे प्रदर्शन की मुहिम

छात्रों ने 5 बजे, 5 मिनट थाली,ताली बजाई तो रेल मंत्री पीयूष गोयल को करना पड़ा परीक्षाओं का ऐलान

दरअसल, प्रधानमंत्री ने बीते 22 मार्च की शाम को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील की थी।

जबकि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, टार्च या मोमबत्ती के जरिये रौशनी करने की अपील थी। ठीक उसी तर्ज पर अब सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा बेराजगारी के खिलाफ बीते 5 सितंबर को 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली-थाली बजाने की सफल मुहिम चलाई गई।

और आज यूपी में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह की अगुवाई में 9 सितंबर को ‘एक लौ जलाओ, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाओ’ की मुहिम के तहत रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, टार्च या मोमबत्ती के जरिये रौशनी जलाने की अपील की गई है, जिसका आज खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर खुला समर्थन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here