हाईस्कूल की परीक्षा तिथियां हुई घोषित देखें पूरा टाइम टेबल

हाईस्कूल की परीक्षा तिथियां हुई घोषित देखें पूरा टाइम टेबल
Reading Time: < 1 minute

हाईस्कूल की परीक्षा- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों की इंतजार की घड़ियां खत्म हुई शासन ने प्रदेश में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई को संपन्न हो जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11:15 तक होगी। जबकि दूसरी दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5।15 पर खत्म होगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा के मंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 29 लाख 94 हजार 312 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसमें से 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20 हजार 229 छात्राएं हैं।

गणित के पेपर के साथ खत्म होगी परीक्षा-

10वीं बोर्ड की परीक्षा 10 मई को गणित के साथ समाप्त होगी। हालांकि छात्रों के लिए यह राहत की बात हो सकती है कि उन्हें इससे पहले दो दिन का समय मिलेगा। 08 मई को संस्कृत के पेपर के बाद नौ को कोई पेपर नहीं है।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की समय सारणी-

24 अप्रैल, पहली पाली, – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी

26 अप्रैल, पहली पाली, – पालि, अरबी, फारसी। दूसरी पाली- संगीत गायन

27 अप्रैल, पहली पाली – गृह विज्ञान

29 अप्रैल, दूसरी पाली – संगीत वादन

1 मई, पहली पाली – वाणिज्य। दूसरी पाली – सिलाई

30 अप्रैल, पहली पाली- अंग्रेजी

03 मई, पहली पाली – सामाजिक ज्ञान

4 मई, पहली पाली- कृषि। दूसरी पाली – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर

5 मई, पहली पाली – विज्ञान

10 मई, पहली पाली – गणित

 

| Voxy Talksy Hindi |
| Voxy Talksy Youtube |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here