Youtube Down हुआ तो लोगो ने बना डाले Meme, हँसते हँसते हो जायेंगे लोट-पोट

Youtube Down हुआ तो लोगो ने बना डेल मीम, हसते-हसते हो जायेंगे लोट-पोट
Reading Time: 3 minutes

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट (Youtube) यूट्यूब 19 मई की सुबह अचानक से बंद हो गयी। करीब 1 घंटे तक बंद रहने के बाद यूट्यूब फिर से चालू हो गया।

सर्विस ठप होने की पुष्टि यूट्यूब ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी।

इतना ही नहीं यूट्यूब के बंद होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर #youtubedown ट्रेंड करने लगा।

सुबह 8:00 बजे करीब 89 लोगों ने यूट्यूब डाउन होने की शिकायत डाउनडेटेक्टर पर की थी और 8:33 पर शिकायत करने वालों की संख्या बढ़कर 8000 से भी अधिक हो गई।

इसमें से 90 प्रतिशत लोगों का यह कहना था कि ‘वीडियो को प्ले करने में दिक्कत आ रही है और 2 प्रतिशत का कहना था कि उन्हें लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है।

Youtube Down होने पर ऐप और वेबसाइट दोनों ही प्रभावित थे।

YouTube में अपने ट्विटर पर कहा की “हम पिछले घंटे के भीतर YouTube सर्विस तक पहुंचने में कठिनाइयों के बारे में रिपोर्ट देख रहे हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह अब ठीक हो गया है और आपको बिना किसी समस्या के हमारी सर्विस का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। आपकी रिपोर्ट के लिए धन्यवाद और अगर आपको अभी भी कोई समस्या आ रही है तो हमें बताएं!”

यूट्यूब के बंद होने के बाद ट्विटर पर मीम की बरसात हो गई और लोगों ने खूब सारे मीम बनाएं जिस की कुछ झलक आप नीचे देख सकते हैं –

| Voxy Talksy Hindi |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here