एप्पल ने लॉन्च किया तीन नए फ़ोन , एप्पल वॉच सीरीज 4 हुई लॉन्च जाने क्या है ख़ासियत , यहाँ है एप्पल इवेंट की पूरी जानकारी

Reading Time: 4 minutes
एप्पल का इवेंट हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया कुछ बेहतर लाता है। यह आयोजन एप्पल के पार्क कूपरटिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुआ। इसका सीधा प्रसारण एप्पल की वेबसाइट पर हो रहा था। इस इवेंट में एप्पल ने 3 नए फ़ोन आईफ़ोन XS , आईफ़ोन XS मैक्स , आईफ़ोन XR और एप्पल वॉच सीरीज 4 लॉन्च किया हैं जिसका ग्राहक लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।

एप्पल वॉच सीरीज 4

सीरीज 4 स्मार्ट वॉच में बहुत सी ख़ासियत हैं इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि यह आपके दिल की ईसीजी रिपोर्ट मात्रा 30 सेकंड बता देगी। इसकी रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में एप्पल एप में सेव हो जाएगी। इस वॉच से आप किसी भी आपातकाल स्थति में अपने प्रियजनों को मैसेज़ भेज सकते हैं। इसके तीन शानदार वेरियंट हैं -फायर, वॉटर और वेपर फेस डिस्प्ले। यह गोल्ड, सिल्वर और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा। एप्पल वॉच सीरीज 4 को 30 फीसदी बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। 40 एमएम और 44 एममए स्क्रीन के कोने मुड़े हुए होंगे अभी इसे 26 देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसे 14 सितंबर से ऑर्डर किया जा सकेगा और 21 सितंबर तक यह बाजार में उपलब्ध हो जाएग।

कुछ विशेष-

पिछले साल सितम्बर में एप्पल ने आईफोन x लॉन्च किया था जो की ग्राहकों को बहुत अधिक पसंद आया इसलिए कंपनी ने इस साल आईफोन X की सीरीज के 3 और वेरियंट लॉन्च किये। दिखने में ये लग-भग आईफोन x जैसे है पर इनके फीचर्स कुछ अलग और बेहतर है। इसमें ओएलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी बैटरी पर कम असर पड़ेगा और बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी। गेमिंग के दृस्टि से ये फ़ोन बेहतर है। एप्पल के इस फ़ोन में ग्राहकों की परेशानी का पूरी तरह निवारण कर दिया गया है। कंपनी ने इस बार इसमें 2 सिम का ऑप्शन दे दिया है। कम्पनी ने इस बार अलग-अलग प्लान वाली 12 कंपनी से समझौता किया है।

कंपनी के सीईओ के शब्द 

एप्पल कंपनी के सीईओ ने बताया की दुनियाभर में अब उनके 2 अरब आईओएस डिवाइस हो गए है। पहले दो सिम वाला फ़ोन सिर्फ चीन में लॉन्च किया जा रहा है कंपनी के सीईओ का कहना है की ”भारत में भी इसकी लोकप्रियता काफ़ी अधिक है इस लिए हम इसे भारत में भी उपलब्ध करवाने की सोचेंगें।

 

आईये जानते हैं इनकी क़ीमत

 

आईफोन xs         –        99000
आईफोन xs मैक्स –        109900
आईफोन xR        –        79900

पहले के आईफोन्स के मुकाबले में ये आईफ़ोने 30 प्रतिशत ज्यादा तेज़ी से काम करेंगे। और अगर फेस आईडी की बात करे तो इन फ़ोन्स के मुकाबला कोई भी स्मार्ट फ़ोन नहीं कर सकता। तीनो फ़ोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है , साथ ही यह डॉल्बी एचडीआर 10 के साथ आएगा। इन नए आईफोन मॉडल में एप्पल के A12 बायोपिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। चिपसेट में क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 845 एसओसी का इस्तेमाल किया है। ये आईफोन ग्राहक को गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।

आईफोन XR

cnbc.com
आईफोन XR को एलुमिनियम और ग्लास बॉडी की फिनिशिंग दी गयी है जिसकी वज़ह से इसकी ख़ूबसूरती और अधिक बढ़ जाती हैं। इसमें सिंगल रियर कैमरा है। इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा। इस आईफोन में आप ई-सिम कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। iOS 12 में AR, मेमोजी, सीरी शॉर्टकट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा , एक खास ML कैमरा मिलेगा , कैमरे के पोट्रेट इफेक्ट को पहले से बेहतर भी बनाया गया हैं। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

आईफोन XS

Lifewire.com
इसमें 5.8 इंच की सुपर रेटीना ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो आईफोन XS में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने बोकेह मोड भी दिया है।

आईफोन XS मैक्स-

DigitalTrends.com
आईफोन XS मैक्स में 6.5 इंच की स्क्रीन होगी। इसकी स्टोरेज की बात करे तो यह 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। ग्राहक इन आईफोन की बुकिंग 14 सितंबर से करा सकेंगे और 21 सितंबर से शिपिंग शुरू हो जाएगी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here