नए तरीके से मनाये होली , खरीदें कुछ इस तरह के गैजेट

होली आने वाली है क्या आपने इसकी तैयारी शुरू कर दी है ? अगर शुरू कर दी है तो हम आपके लिए लेकर आये हैं आधुनिक युग के होली गैजेट

Reading Time: 4 minutes

बुरा मानो होली है !

होली मात्र एक त्यौहार ही नहीं, यह उत्तर भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है ।भारतीय संस्कृति हमें बहुत कुछ सिखाती है, चाहे वह हमारा त्यौहार हो या फिर कुछ और। सदियों से चले आ रहे इस त्यौहार ने करोड़ों दिलों को जोड़ के रखा हुआ है क्योंकि होली पर लोग एक दूसरे के घर जाते हैं , गले मिलते हैं , गिले-शिकवे दूर करते हैं और रंग-बिरंगे रंग लगाकर एक-दूसरे को ‘होली मुबारक़’ कहते हैं। इस त्यौहार में छोटे, बड़ों को रंग लगा कर पैर छूते हैं और उनसे सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेते हैं। बड़े न सिर्फ उनको आशीर्वाद देते हैं, त्यौहार में उनके साथ मौज मस्ती भी करते हैं।

हमारी संस्कृति के त्योहारों की अगर बात हो रही है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि कुछ विशेष भोजन न बने।भारतीय भोजन का तो पूरा विश्व ही दीवाना है। होली का मुख्य भोजन है गुझिया । होली में जब कोई हमारे घर आता है तो सबसे पहले हम उसे गुझिया ही खाने को देते हैं, आखिर त्यौहार ही गुझिया का है !

होली के बारे में काफी बातें हो गयी आईये अब जानते हैं कि कैसे आप इस होली आधुनिक तरीके से होली का आनंद ले सकते हैं –

हम आपके लिए कुछ गैजेट ले कर आये हैं जो आप हमारे बताये गए गैजेट के नीचे दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं –

वाटर बैलून (water balloon)

www.wsj.com

आप यह सोच रहे होंगे कि वाटर बैलून कौन सा नया गैजेट है ? पर यह बैलून कुछ अलग है। इस बैलून में आपको एक-एक करके पानी नहीं भरना पड़ेगा और न ही आम बैलून की तरह उसमें गांठ लगानी पड़ेगी। इस आधुनिक बैलून में एक साथ कई बैलून में पानी भर जायेगा और-तो-और अपने आप गांठ भी लग जाएगी। हमारे बचपन में हम एक दिन पहले ही यह सब करके रखते थे पर अब यह सब बहुत ही आसान हो गया है।

 

गुलाल वाले पटाखे (Holi Crackers)

indiamart.com

दिवाली में हम सबने खूब पटाखे फोड़े हैं पर आधुनिक युग में होली के पटाख़े भी आ गये हैं, जी हाँ अब आप होली में भी पटाख़े फोड़ सकेंगे पर होली वाले पटाखों में आवाज़ के साथ-साथ गुलाल भी उडता हुआ दिखाई देगा। यह बहुत ही अनोखा है। जब हमने इसे पहली बार देखा था तब इसे लेने का मन बना लिया था। क्या आप भी इसे लेने वाले हैं  ?

 

गुलाल वाली पिचकारी

indiamart.com

ऊपर नाम सुन कर भले ही आपको थोड़ा अजीब लगे पर गुलाल वाली पिचकारी बहुत ही मज़ेदार होती है इस पिचकारी की लम्बाई लगभग 1 फिट होती है। यह पिचकारी आगे से खुल जाती है , जिसमें गुलाल भरा जाता है। गुलाल भरने के बाद आप इसे जिस पर चाहें, उस पर गुलाल की छाप छोड़ सकते हैं।

 

स्मोक फाउंटेन (Smoke Fountain)

दीपावली में आपने अनार , मेहताब तो जरूर जलाये होंगे बस यह भी कुछ वैसा ही है पर इसमें से गुलाल निकलता है जो कि आपकी होली को और भी बेहतर और आधुनिक कर देता है। आसमान में लाल , पीले , हरे रंगो के यह गुलाल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह कुछ ज्यादा महंगे भी नहीं होते बाज़ार में यह आपको कुछ 30 या 40 रुपयों में मिल जायेगे।

 

वाटरप्रूफ मोबाइल केस (waterproof mobile case)

androidcentral.com

होली में हम लाल , पीले ,नीले , नारंगी गुलाल तो खेलते ही हैं और साथ ही पानी का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ होली की तस्वीरें भी लेते हैं मगर कई बार हमारा मोबाइल पानी से ख़राब हो जाता हैं जिससे बचने के लिए वाटरप्रूफ मोबाइल केस की आवश्यकता पड़ेगी। इस मोबाइल केस से आप कहीं पर भी पानी से खेलते हुए तस्वीरें ले सकते हैं जिससे आपका मोबाइल भी सुरक्षित रहेगा और आप तस्वीरें भी ले सकेंगे। यह आपको 80 से 100 रूपये के बीच में बाजार में आसानी उपलब्ध हो जायेगा।

 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे साझा अवश्य करें। आपको इनमे से सबसे अच्छा गैजेट कौन सा लगा यह हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here