उत्तर प्रदेश में छटनी प्रक्रिया लगातार जारी अबकी बार स्वास्थ्य विभाग की बारी

उत्तर प्रदेश में छटनी प्रक्रिया लगातार जारी अबकी बार स्वास्थ्य विभाग की बारी-voxytalksy
Reading Time: < 1 minute

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों की छंटनी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन का आदेश जारी कर दिया है,अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।

इस कमेटी के सदस्य ये हैं

  • अपर निदेशक (प्रशासन)- अध्यक्ष
  • संयुक्त निदेशक (कार्मिक)- सदस्य
  • संयुक्त निदेशक (मुख्यालय परिधिगत)- सदस्य
  • वरिष्ठ लेखाधिकारी- सदस्य

गठित कमेटी को कुछ इस प्रकार किया गया है निर्देशित

कमेटी के बारे में सरकारी दस्तावेज में लिखा गया है, ‘’उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ कार्यालयों/चिकित्सालयों में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग के लिए निम्नवत कमेटी का गठन किया जाता है।’’

यूपी में दो बच्चों से ज्यादा वाले लोग नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होना है फैसला

पुलिस विभाग में भी होनी है छटनी

उत्तर प्रदेश में 50 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्त को लेकर भी आगे बढ़ा जा रहा है। हाल ही में डीजीपी ऑफिस ने सभी जोन के एडीजी और लखनऊ, नोएडा के पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर इस पर ध्यान देने को कहा,इस स्क्रीनिंग में जो पुलिसकर्मी अक्षम पाए जाएंगे, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त दे दी जाएगी। इसके लिए सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक पर स्क्रीनिंग की जाएगी।

क्या कुछ कहा गया है सरकार की तरफ से

सरकारी पत्रावली के लेटर के मुताबिक 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस उम्र सीमा के लिए 31 मार्च 2020 डेडलाइन रखी गई है।

रिया चक्रवर्ती को मिला लोकसभा में काँग्रेस नेता का समर्थन, रिया को बताया बंगाली ब्राह्मण

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here