एक तरफ उपसभापति ने सांसदों को निलंबित किया तो दूसरी तरफ रात भर धरने पर बैठने के बाद सुबह चाय भी पिलाई!

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने टिप्पणी की कि हरिवंश जी हमसे उपसभापति के तौर पर नहीं बल्कि राज्यसभा के साथी के तौर पर मिलने आए थे।

Harivansh Narayan Singh brings Tea & Snacks Sits With Protesting Suspended MPs voxytalksy
Reading Time: 2 minutes

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2020) के दौरान तीन कृषि विधयेकों को पास कराने को लेकर राज्यसभा यानी उच्च सदन में मचे हंगामे के बाद निलंबित किए गए 8 सांसदों से मिलने के लिए उपसभापति हरिवंश (Harivansh Narayan Singh) पहुंचे।

हरिवंश ने अपने हाथों से चाय निकाली, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्षी सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया

किसानों से संबंधित दो विधेयकों के पास होने के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण विपक्षी पार्टी के आठ सासंदों को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन के विरोध में ये सभी सांसद संसद भवन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। निलंबित सांसदों ने संसद परिसर में रातभर प्रदर्शन किया। सुबह-सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश चाय लेकर संसद पहुंचे।

मोदी सरकार बनवाने जा रही है नया संसद भवन, कैसी होगी नई संसद, जानिये क्या होगा खास ?

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को सदन में अमर्यादित आचरण को लेकर कांगेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम व आप के संजय सिंह को निलंबित कर दिया। ये सभी सांसद मानसून सत्र की बाकी समयावधि में सदन की कार्रवाई का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।

वहीं विपक्ष उपसभापति हरिवंश( Harivansh Narayan Singh) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आया था लेकिन राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि यह उचित प्रारूप में नहीं था।

उपसभापति के धरनास्थल पर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हरिवंश जी हमसे उपसभापति के तौर पर नहीं बल्कि राज्यसभा के साथी के तौर पर मिलने आए थे। वह हमारे लिए चाय और कुछ स्नैक्स ले कर आए। हमने कल यह धरना शुरु किया था और अपने निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। हम यहां पूरी रात रहे।

मांगे न मानने तक प्रदर्शन रहेगा जारी

रिपुन बोरा ने कहा कि सरकार से कोई भी हमारे बारे में पूछने नहीं आया है। कई विपक्षी नेता हमसे बात करने आए और हमारा हाल चाल जाना। हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

चीन लाल आँख दिखा रहा है, भारतीय नेतृत्व क्यों है मौन? क्या चाइना को समझने में नेहरू वाली भूल कर रहे हैं मोदी?

हरिवंश ने उपराष्ट्रपति को लिखा भावुक खत- एक दिन का करेंगे उपवास

उधर, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबकि राज्यसभा में हुए हंगामे से आहत उपसभापति हरिवंश एक दिन का उपवास रखेंगे। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को लिखे खत में हरिवंश ने कहा कि वह सदन में हुए हंगामे से आहत हैं और रात भर सो भी नहीं सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here