लखनऊ: बीजेपी ने विधानसभा परिषद में लगाया सावरकर का चित्र, कांग्रेस हुई हमलावर

लखनऊ: बीजेपी ने विधानसभा परिषद में लगाया सावरकर का चित्र कांग्रेस हुई हमलावर
Reading Time: 2 minutes

लखनऊ: यूपी की विधानपरिषद की चित्र वीथिका में सावरकर का चित्र लगाने पर कॉंग्रेस ने हमला बोल दिया है जिसको लेकर सियासत गरमा गई है और राजनीति एक अलग स्तर पर पहुँच गई है।

विधान परिषद में कॉंग्रेस पार्टी के नेता दीपक सिंह ने सभापति रमेश यादव को पत्र लिखकर सावरकर के कार्यों को देश विरोधी बताया और वीर सावरकर का चित्र हटाकर उसे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लगाने की मांग की है।

सभापति ने दिये जांच के निर्देश-

सभापति रमेश यादव ने प्रमुख सचिव को तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में चित्र वीथिका का अनावरण किया था ।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सुंदरीकरण कराने के साथ ही वहां चित्र वीथिका (पिक्चर गैलरी) बनाई गई है, जिसमें तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के चित्र लगाए गए हैं, इसमें वीर सावरकर का चित्र भी शामिल है।

Tandav पर मचे तांडव के निर्माताओ ने माँगी माफ़ी,निर्देशक ने जारी किये बयान

कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने मंगलवार को सभापति को पत्र लिखकर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बीच सावरकर का चित्र लगाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों का अपमान है।

सावरकर ने की थी अंग्रेजों की मदद, भारतीयों को दिया धोखा-

सावरकर

दीपक ने सभापति को लिखे अपने पत्र में कहा, सावरकर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज के विरुद्ध अंग्रेजों से मिलकर युद्ध किया, अपने समर्थकों को अंग्रेजों की बांटो और राज करो नीति में हिंदू मुस्लिम के बीच लड़ाई करवाकर अंग्रेजों की मदद की।

मोहम्मद अली जिन्ना ने दो राष्ट्र की बात की तो सावरकर जी ने भी अपने अहमदाबाद के अधिवेशन में दो राष्ट्र की बात की।

सावरकर का व्यक्तित्व पूरे देश के लिए गर्व है – योगी

सावरकर

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति और मुख्‍यमंत्री ने मंगलवार को विधान परिषद के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं चित्र वीथिका के उद्घाटन के साथ ही परिषद के वर्तमान सदस्‍यों की पट्टिका का अनावरण भी किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा था,‘ विधान परिषद में लोकार्पित चित्र वीथिका हम सबको प्रेरणा प्रदान करेगी।’चित्र वीथिका में सावरकर के चित्र को देखकर उन्होंने कहा कि सावरकर जी का व्यक्तित्व प्रत्येक भारतवासी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Parliament canteens: 29 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र,बिना सब्सिडी मिलेगा कैंटीन में खाना

| Voxy Talksy Hindi |
| Voxy Talksy Youtube |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here