अंतरिक्ष से आयी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा ”स्टैचू ऑफ यूनिटी” की तस्वीरें

अंतरिक्ष से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का चित्र 

NDTV.com
Reading Time: 2 minutes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को दुनिया कि सबसे बड़ी प्रतिमा ”स्टैचू ऑफ यूनिटी” का अनावरण किया। यह प्रतिमा चीन के स्‍प्रिंग टेंपल में स्थित बुद्धा से 177 फुट ज्‍यादा ऊंची है। ”स्टैचू ऑफ यूनिटी” के निर्माण में लगभग 3000 करोड़ रूपये का खर्च आया। यहाँ पर सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों को दिखाया और बताया जाता है। यहाँ पर बने संघ्रालय में आप पटेल के जीवन की छाप देख पाएंगे। प्रतिमा का निर्माण नर्मदा बांध के पास साधु बेट पर किया गया है।

TheFinancialExpress.com

लौह पुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल की 182 फुट ऊंची मूर्ति को दूर से देखने पर एक अद्भुत नजारा दिखाई देता है। दुनिया की इस सबसे ऊंची मूर्ति का निर्माण सैकड़ों टन स्टील, ब्रॉन्ज और कंकरीट का इस्तेमाल हुआ है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्पेस से कैसे दिखाई देती है, यह लोगों को दिखाने के लिए अमेरिकी कंपनी ने इसकी ताजा तस्वीर शेयर की है।
यह तस्वीर प्लैनेट लैब नाम के ट्विट्टर अकांउंट से शेयर की गई है। बताया गया है कि प्लैनेट हब की ओर से रोजाना पृथ्वी की तस्वीरें ली जाती हैं। यह तस्वीर नर्मदा नदी के ऊपर से ली गई है, जिसके किनारे ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है।यह प्रतिमा हवा और भूकंप दोनों से ही लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है 180 किलोमीटर की रफ़्तार की हवा और 6.5 तीव्रता वाले वाले भूकंप के झटको से भी ये प्रतिमा ऐसे ही बुलंद खड़ी रहेगी।

अंतरिक्ष से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का चित्र 

Indiatimes.com

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here