कितना मुश्किल है एक स्त्री का औरत बनना

कितना मुश्किल है एक स्त्री का औरत बनना
Reading Time: < 1 minute

कितना मुश्किल है एक स्त्री का औरत बनना
तमाम दुःखो को सहकर भी एकदम चुप रहना
हर बार सही होकर भी स्वयं को सिद्ध कराना
कितना मुश्किल है एक स्त्री का बेटी बन जाना
सबकुछ जान के भी उसका बिलकुल अनजान होना
बहुत आसान नहीं दुनिया में किसी बच्चे की माँ होना
उसके कहने पर उसी के लिए हँस हँस कर रोना
कितना मुश्किल है एक स्त्री का पूरी तरह से माँ होना
हर गम में भी परेशान होकर ख़ुशी ख़ुशी मुस्कुराना
खुद को मसरूफ रखकर भी हमेशा खाली दिखाना
बात बात पर हर रूठे हुए को भी बड़े प्रेम से मनाना
कितना मुश्किल है एक स्त्री का किसी की पत्नी बन जाना
जैसे हो दुनिया में सारे फ़र्ज़ सिर्फ उसी को निभाना
उसको आता ही नही किसी काम को न में बदलवाना
बस एक ही धर्म हमेशा दूसरों के लिए ही जिया जाना
कितना मुश्किल है एक स्त्री का किसीकी बहू बन जाना
चाहती थी वो भी खुले परिंदों की तरह आसमानों में उड़ना
तोड़ के दुनिया की हर जंजीर अपने सपनो का महल बुनना
एक ख़्वाब उसका भी था अपने मनमुताबिक हमसफर चुनना
पर अफ़सोस बड़ा मुश्किल इस दुनियां में स्त्री का ही होना।

| Voxy Talksy Hindi |
| Voxy Talksy Youtube |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here