Uttar Pradesh: मोदी के भरोसेमन्द आईएएस अफसर ने ज्वाइन किया भाजपा, यूपी में बनाये जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री

Uttar Pradesh: मोदी के भरोसेमन्द आईएएस अफसर ने ज्वाइन किया भाजपा, यूपी में बनाये जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री
Reading Time: 2 minutes

हालही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले प्रधानमंत्री मोदी के सबसे क़ाबिल भरोसेमंद IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह औऱ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये।

1988 बैच के गुजरात कैडर के इस आईएएस को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं थीं। अब आज वह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गये।

अरविंद शर्मा को बनाया जा सकता है उपमुख्यमंत्री-

यूपी में 28 जनवरी को विधानसभा की 12 सीटों के लिए चुनाव हैं। बीजेपी को इसमें 10 सीटें जीतने की उम्मीद है। शर्मा को भी बीजेपी इस चुनाव में उतार सकती है। वहीं पार्टी के प्रदेश सचिव डाॅ. चंद्रमोहन ने भी अरविंद कुमार शर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि आगे के रोल के बारे में शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।

हालांकि पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शर्मा को एमएलसी बनाया जा सकता है जिसके बाद उन्हें योगी सरकार के मंत्रीमंडल में भी शामिल किया जा सकता है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएमओ में शर्मा की पकड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होना भी तय माना जा रहा है। वह मऊ के रहने वाले हैं और भूमिहार समाज से हैं।

ऐसे में पूर्वांचल में इसका संदेश अच्छा जाएगा। पार्टी से जुड़े कुछ नेता नाम न लिखने की शर्त पर यहां तक कह रहे हैं कि शर्मा को योगी कैबिनेट में अहम रोल मिलना तय है। यहां तक की डिप्टी सीएम बनाने पर भी विचार किया जा सकता है।

कृषि कानूनों पर सर्वोच्च अदालत की रोक ने एक बार फ़िर न्यायपालिका की विश्वनीयता पर सवाल खड़े किये हैं

गुजरात सीएमओ से हैं प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद-

एके शर्मा दो दशक से मोदी के भरोसेमंद अधिकारियों में से हैं। वे पीके मिश्रा के साथ, जो अब पीएम के प्रमुख सचिव हैं, 2001 में गुजरात सीएमओ में आए थे, जब मोदी ने गुजरात का कार्यभार संभाला था। उस समय मिश्रा मोदी के प्रमुख सचिव थे, जबकि एके शर्मा उनके सचिव हुआ करते थे।

शर्मा तब तक सीएमओ में रहे, जब तक मोदी 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर नहीं चले गए।

इसके बाद वो भी पीएमओ में आ गए। बता दें कि 2014 में वो बतौर संयुक्त सचिव पीएमओ में शामिल हुए थे और 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के तौर पर प्रमोट किया गया। अब वह अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं जिसकी चर्चा यूपी के पाॅलिटिकल सर्किल में जोर-शोर से है।

| Voxy Talksy Hindi |
| Voxy Talksy Youtube |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here