Uttar Pradesh : अखिलेश यादव बोले नहीं लगवाऊंगा बीजेपी की वैक्सीन केशव मौर्य बोले माफी मांगे अखिलेश

अखिलेश यादव केशव मौर्य
Reading Time: 2 minutes

Uttar Pradesh की सियासत में हलचल तब मच गई जब आज सुबह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अखिलेश ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनके बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश ने देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया है। केशव ने अखिलेश से माफी मांगने को भी कहा है।

क्या कुछ कहा था अखिलेश यादव ने-

akhilesh-yadav

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ,

“कोविड के नाम पर लोगों का वेतन काटा गया यहां किसको कोरोना है, सरकार मान ही नहीं रही कि कोरोना है सरकार तब कोरोना मानती है जब विपक्ष कोई कार्यक्रम करता है क्या जरूरत है इतने फ्रीजर्स और ड्राई रन की कोल्ड चेन बनाने की ताली-थाली बजा दो कोरोना चला जाएगा जिस सरकार ने थाली ताली बजाई हो, हेलिकॉप्टर उड़ाए हों, उसे क्या जरूरत है वैक्सीन की क्या जरूरत है हम बिना मास्क के बैठे हुए हैं यहां वो महंगाई और बेरोजगारी छुपा रहे हैं इसकी आड़ में“

एक पत्रकार ने सपा प्रमुख से कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल करते हुए पूछा जिस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा,

“देखिए मैं तो नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन मैंने अपनी बात कह दी और वो भी बीजेपी लगा रही है, उसका भरोसा करूंगा मैं? अरे जाओ भाई, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते”

नए साल में आपकी जिंदगी में क्या कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जानते हैं !

अखिलेश ने किया वैज्ञानिकों का अपमान केशव मौर्य-

akhilesh-yadav-1

अब अखिलेश यादव का इतना कहना था तो सियासत का पीछे होना कहां छूटता अखिलेश यादव पर चौतरफा राजनीतिक हमले शुरू हो गये  सुबह के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और यूपी के लोगों को अखिलेश पर भरोसा नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सवाल उठाना देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें (अखिलेश को) माफी मांगनी चाहिए।

वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव का वैक्सीन नहीं लगवाना और इसे बीजेपी वैक्सीन कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे अधिक दुर्भाग्य की बात ये है कि एक युवा नेता वैक्सीन को एक पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं। ये दिखाता है कि अखिलेश राजनीति से बाहर नहीं सोच सकते।

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि मकर संक्रांति के आसपास यूपी में वैक्सीनेशन की शुरूआत हो जाएगी।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि दो जनवरी को लखनऊ में 6 जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। 5 जनवरी को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 6-6 जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा।

न नरेंद्र मोदी का जादू न ही कांग्रेस की नाकामी, अरविंद केजरीवाल इस दशक के सबसे बड़े राजनीतिक सिकंदर

| Voxy Talksy Hindi |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here