#trashtag के साथ पूरे विश्व में स्वच्छता का चल रहा है चैलेंज , क्या आप भी यह चैलेंज स्वीकार करेंगे ?

#trashtag की कुछ तस्वीरें जिससे प्रेरणा लेकर हम अपने आस पास की जगह को स्वच्छ बना सकते हैं।

Reading Time: 2 minutes

आधुनिक युग में अगर आप किसी बदलाव की शुरुआत करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। #trashtag एक ऐसा टैग है जिसने पूरे विश्व में स्वच्छता को लेकर लोगों को खूब जागरूक किया। ट्विटर की इस मुहिम में लोग सबसे पहले वो फोटो खींचते हैं जहाँ गन्दगी होती है, फिर उस जगह को साफ़ करके उसी जग़ह की फोटो दोबारा खींचते हैं और फिर उसको पोस्ट कर देते हैं ।

आईये आपको दिखाते हैं इस मुहिम की कुछ तस्वीरें –

सड़क किनारे की गन्दगी साफ़ करके इस चैलेंज को स्वीकार किया –

नेपाल के लोग भी नहीं है पीछे, इस व्यक्ति ने बहुत मेहनत की है 

खुद ही नाव चला-चला कर गन्दगी को समेटा

इस जगह पर काफी गन्दगी थी , इस व्यक्ति ने तो कमाल ही कर दिया !

वाशिंगटन, दक्षिण के पोटोमैक नदी के किनारे चैलेंज स्वीकार कर, की सफाई –

इन 4 कॉलेज विद्यार्थियों ने खूब कमाल किया, यह लोग नागालैंड, भारत से हैं –

इंडोनेशिया में भी लोग इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं  –

चैलेंज स्वीकार कर किये बीच साफ़ 

 

जमैका की खाड़ी से मलबा इकट्ठा करते हुए –

इनमें से सबसे कौन सी फोटो सबसे बेहतर लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताये । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here