लखनऊ के पहले अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले के साथ मिला स्टेडियम को नया नाम , जाने नियम शर्ते व पिच का मिजाज़

लखनऊ के नए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का हुआ नया नामकरण अब इकाना नहीं अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जायेगा स्टेडियम

Reading Time: 3 minutes

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थानों , स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। लखनऊ स्थित इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 6 नवंबर को होने जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टी-20 के मैच से ठीक एक रात पहले प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल श्री राम नाईक ने इसका नाम बदलने कि मंजूरी दे दी। अब यह स्टेडियम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा। इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार के आवास विभाग के द्वारा जारी किया गया।

लखनऊ की मेयर ने खिलाड़ियों का स्वागत किया

dynamitenews.com

दोनों टीमें सोमवार दोपहर को लखनऊ हवाईअड्डे पर पहुंच गयी थी। लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने फूलों का हार पहना कर उनका अभिनन्दन किया। यही नहीं बल्कि लखनऊ के लोगो ने भी खिलाड़ियों का स्वागत जोर शोर व हर्षोल्लास से किया। हवाई अड्डे के बाहर हजारो की संख्या में लोगो का जमावड़ा सुबह से ही अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को देखने को तरस रहा था। जैसे ही खिलाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ वैसे ही बाहर खड़े दर्शको ने शोर मचाना शुरू कर दिया कोई रोहित-रोहित चिल्ला रहा था तो कोई धवन-धवन।

हवाई अड्डे से उतार कर दोनों टीमें होटल को रवाना हो गयी। जहाँ टीम इंडिया हयात होटल में रुकी है तो वहीं वेस्ट इंडीज की टीम ताज होटल में –

एक दिन पहले ही दर्शक स्टेडियम पहुंच गए

pic-credit-@narendra_ti

क्रिकेट फीवर कुछ इस तरह लोगों के सर पर सवार है कि वे एक दिन पहले ही स्टेडियम के बाहर पहुंच गए। टीम इंडिया की जर्सी भी यहाँ 2 दिन पहले से बिकना शुरू हो गयी थी इतना ही नहीं जर्सी के साथ-साथ आप जर्सी के साथ वाली टोपी व हैट भी खरीद पाएंगे।

नियम व शर्ते

1. एक बार टिकट के साथ अंदर जाने के बाद बाहर आये तो दोबारा प्रवेश नहीं होगा। 
2.  जिसने टिकट ख़रीदा है सिर्फ वही मैच देखने जा सकता है उसके स्थान पर कोई और को मैच देखने की                 इजाज़्ज़त नहीं है। 
3.  टिकट का पैसा सिर्फ तभी वापस किया जायेगा जब मुकाबले में एक भी गेंद न फेकी जाये व मैच रद्द हो जाये।

स्टेडियम में कोई भी खाने का सामान नहीं ले जा सकते-

बेबी फ़ूड को छोड़ कर खाने का कोई सामान नहीं ले जाने दिया जायेगा। यदि किसी को कुछ खाना है तो वह वहाँ बने खाने के काउंटर से शुल्क दे कर प्राप्त कर सकता है।

मौसम कैसा रहेगा ?

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक टी-20 मुकाबले के लिए मौसम अनुकूल है। मंगलवाल की शाम हल्की ठण्ड रहेगी और ओस भी गिरेगी। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा रहेगा। मुकाबले से एक दिन पहले सोमवार से हवा में थोड़ी तेज़ी आयी है जिसका फायदा तेज़ गेंदबाज़ को मिलेगा वो गेंद को स्विंग करने में सफल हो सकेंगे।

स्टेडियम के अंदर जाने के लिए दर्शको को 3 तरह की चेकिंग का सामना करना पड़ेगा –

1 सबसे पहले मैदान से 1200 मीटर की दूरी पर मुख्य द्वार पर बने चेक पोस्ट पर होगी।

2 इसके बाद अंदर जा कर मैदान में प्रवेश करते वक्त चेकिंग होगी।

3 फिर ब्लॉक में एंट्री करते वक्त चेकिंग होगी।

पिच का मिजाज़  

अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल 6 पिच बनायीं गयी है जिसका निरक्षण मैच से पहले कई बार किया जा चुका है भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टी-20 का मुकाबला पिच नंबर 6 पर होगा। इस पिच को बनाने के लिए उड़ीसा कि मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here