Khwaja Moinuddin Chishti Language University: कुलपति द्वारा दी गई डेडलाइन ख़त्म मूल्यांकन प्रक्रिया अभी अधूरी!

Khwaja Moinuddin Chishti Language University: कुलपति द्वारा दी गई डेडलाइन ख़त्म मूल्यांकन प्रक्रिया अभी अधूरी!
Reading Time: 2 minutes

Khwaja Moinuddin Chishti Language University , लखनऊ : भाषा विश्विद्यालय में 72 घण्टे की अवधि पूरी होने बाद भी मूल्यांकन प्रकिया अभी अधूरी है.

गौरतलब यह है की विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने परीक्षाएं पूरी होने के 3 दिन के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी कर छात्रों को उनकी कॉपियां दिखाने को कहा था.लेकिन कॉपियां अभी चेक नहीं हो पाई हैं:

शिक्षक करते रहे इंतजार मूल्यांकन केंद्र पर नहीं पहुँची कापियां-

विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की लापरवाही यहाँ तक रही की कुलपति द्वारा दी गई अवधि में शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिये समय से केंद्र पर पहुँच गये लेकिन जब वह मूल्यांकन केंद्र पर पहुँचे तो वहाँ कापियां उपलब्ध न होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा.आ

पको बताते चलें की 22 मार्च से विद्यार्थियों की दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरु होनी हैं.

क्या कहते हैं विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक-

यकीनन तौर पर कुलपति द्वारा दी गई अवधि में मूल्यांकन प्रकिया पूरी नही हो पाई है. उत्तर पुस्तिकाओं को लगातार जांचा जा रहा है. मूल्यांकन प्रक्रिया लंबी होती है इस कारण भी समय लग रहा है .

दूसरे कोडिंग मशीन की उपलब्धता न होने के कारण भी समय लग रहा है फिर छात्रों को कापियां दिखाने का टास्क भी बढ़ गया है. हमें उम्मीद है कि अगले तीन दिनों के भीतर हम कापियों का मूल्यांकन पूरा कर लेंगें.

प्रोफेसर एहतेशाम अहमद
परीक्षा नियंत्रक

Khwaja Moinuddin Chishti Language University

Khwaja Moinuddin Chishti Language University

 | Voxy Talksy Hindi |

 | Voxy Talksy Youtube |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here