Lucknow के Prag Narayan Road में चले Yogi Goverment के Bulldozer से आम जनता क्यों परेशान है ?

Reading Time: < 1 minute

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से उतारा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानपुर के विकास दुबे द्वारा पुलिस हत्याकांड के बाद उसके घर पर की गई कार्यवाही के बाद यह तमगा दिया जाने लगा था।

सरकार ने फिर एंटी भू- माफिया फोर्स भी बनाई थी, जिसका यह मकसद था कि अवैध कब्जे वाली जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाया जा सके। योगी 2.0 सरकार आने के बाद लखनऊ के हजरतगंज बालू अड्डा में एक बार और बुलडोजर चला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जमीन बसपा नेता पहाड़ व सपा के विधायक मसूद हसन के भतीजे की जमीन थी।

पिछले कुछ 4 दिनों से इस अपार्टमेंट के निर्माण को तोड़ा जा रहा था लेकिन आज जब हम वहां पहुंचे तो अपार्टमेंट को तोड़ने का काम रुक गया था। हमने कुछ लोगों से बात की, जिन्होंने इस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदे थे और उनका कहना था यह अपार्टमेंट एलडीए और रेरा की स्वीकृति के बाद ही बना है।

ये लोग हमसे कैमरे पर बात करने से झिझक रहे थे क्योंकि अपार्टमेंट को गिराने का काम रुक चुका है और उनके मुताबिक शायद अब उनको उनके आशियाने में रहने का मौका मिल जाए। आजमगढ़ के एक छोटे व्यापारी, जिन्होंने तीन फ्लैट लिए हैं, उनका कहना था कि योगी जी के बुलडोजर से ना ही सरकार का फायदा हो रहा है न ही बिल्डर का बल्कि जनता का नुकसान हो रहा है।

Lucknow के Prag Narayan Road में चले Yogi Goverment के Bulldozer से आम जनता क्यों परेशान है ? | Lucknow | Voxy Talksy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here