जाँच ले मतदाता सूची में अपना नाम , कही रह न जाये आप मतदान देने से , जाने कैसे करते है जाँच ?

अक्सर लोगो का नाम मतदाता सूची में न होने के कारण वो मतदान नहीं कर पाते है , पर हम आपको बतायेगे की कैसे आप स्वयं ही मतदाता सूची में अपना नाम जाँच सकते है , और साथ ही यह भी जानकारी देंगे कि अगर अपके निर्वाचन पहचान पत्र में कोई भी जानकारी गलत है तो इसे कैसे सही कर सकते है ?

Reading Time: 2 minutes

चुनावों को लोकतंत्र में एक उत्सव के रूप में देखा जाता है। चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। लगभग एक महीने बाद 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव होंगे और इसका परिणाम 23 मई को आएगा। इसके साथ ही 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

अगर हम चुनावो की बात कर रहे हैं तो यह कैसे भूल जाये कि मतदान के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होता है निर्वाचन पहचान पत्र। आप सिर्फ दो तरह से मतदान कर सकते हैं या तो आपके पास निर्वाचन पहचान पत्र हो या फिर मतदाता सूची में नाम। अगर आपका नाम मतदाता सूची में है तब तो आप बिना निर्वाचन पहचान पत्र के किसी भी पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड के साथ मतदान कर सकते हैं पर अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप निर्वाचन पहचान पत्र के साथ भी मतदान नहीं कर सकते। चुनावों से पहले जाँच ले कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं ?

ऐसे करें जाँच –

सबसे पहले आपको इंटरनेट पर Electoralsearch.in वेबसाइट को खोलना होगा। यहाँ आपको दो टैब दिखाई देंगे , एक टैब में आप अपनी मतदाता पहचान पत्र की सारी जानकारी कुछ जरुरी विवरण डाल कर ले पाएंगे , और दूसरी टैब में आपको अपने निर्वाचन पहचान पत्र का (EPIC NO) मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। साथ ही अगर आप अपने निर्वाचन पहचान पत्र में कोई भी सुधार करना चाहते हैं तो आप दूसरी टैब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कुछ जानकारी जिसे आपको वहां डालना पड़ेगा –

  1. अपना पूरा नाम
  2. पिता / पति का नाम
  3. लिंग/ Gender
  4. उम्र / Age
  5. जिला / District
  6. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करे।
  7. कोड/ Code
इन सब विवरण को देने के बाद आपके सामने आपकी कुछ
जानकारियां आयेगी। वहाँ बने ”view details” पर क्लिक
कर के आप मतदाता सूची प्रिंट कर सकते हैं। इन सब
प्रक्रिया के बाद अगर आपको उपयुक्त जानकारी नहीं
मिलती है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर
1800111950 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर
सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here