Reading Time: 3 minutes

अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गये हैं। शादी में शाहरुख़ खान , गौरी खान , आमिर खान ,किरण राव , रणवीर कपूर , जूही चावला, सुन्दर पिचाई, टोनी ब्लेयर जैसी बड़ी-बड़ी शख्सियतें शामिल थी। उनकी शादी के बीच एक शख्सियत ऐसी थी जिस पर सबकी नज़रे टिकीं थीं, उनका नाम है राधिका मर्चेंट। लोग इनको अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड के रूप में देखते हैं।

सोशल मीडिया अंबानी परिवार की शादी की तस्वीरों और विडियो से भरा पड़ा है। अनंत ने शादी में सफ़ेद कुर्ता पहना हुआ है और उनकी दोस्त नारंगी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राधिका , अंबानी परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं । पिछले साल ख़बर आयी थी कि अनंत और राधिका ने सगाई कर ली है, हालांकि बाद में यह ख़बर गलत पायी गयी।

 

View this post on Instagram

 

That btw is Radhika Merchant aka ‘choti-bahu’ (to-be) of the Ambani fam!! Yaaaas this gorrrg lady is Anant Ambani’s rumoured girlfriend (remember SRK teasing him about it?)… Ain’t she lookin’ pretttaayyy!! These scenes are from December at Isha and Anand’s wedding right at the moment when the Ambani fam was waiting to welcome the baaraat ❤️❤️ CAN-NOT wait for all the action to begin at Akash and Shloka’s shaadi ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #radhika #radhikamerchant #anantambani #akashambani #shlokamehta #ishaambani #mukeshambani #nitaambani #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #shaadidiaries #shaadivaadi #shaadisquad #sheissopretty #lookinggorgeous #desilooks #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

राधिका की पहली झलक ?

राधिका मर्चेंट की पहली झलक तब दिखी जब उन्होंने आकाश -श्लोका की सगाई में घूमर गाने पर ईशा अंबानी, पिरामल और श्लोका के साथ डांस किया। इस कार्यक्रम में जब शाहरुख खान ने अनंत से पूछा कि वे राधिका को 10 में से कितने नंबर देंगे , तो उनका जवाब था-10 मिलियन।

 

View this post on Instagram

 

#akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

राधिका मर्चेंट के बारे में कुछ ख़ास बातें –

राधिका ने अपनी पढाई मुंबई के कैथड्रियल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोन्डियल वर्ल्ड स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस की पढाई न्यूयॉर्क से की। वापस आने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों से की। उनको ट्रैकिंग , तैराकी का बहुत शौक है। राधिका को जानवरो से भी बहुत प्यार है इसलिए वह एनिमल वेलफेयर को लेकर भी काम करती हैं।

राधिका मर्चेंट का परिवार कच्छी भाटिया परिवार है। यह धीरूभाई अंबानी की तरह गुजरात के रहने वाले हैंं , पर अब मुंबई में रहते है। वीरेन के पिता अजीत कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट भी धीरूभाई अंबानी की तरह बिजनेसमैन थे। राधिका के परिवार में उनके पिता वीरेन मर्चेंट के अलावा उनकी माँ शैली , बहन अंजलि हैं। दादा , पिता ही नहीं, माँ बेटी व बहन भी कंपनी चलाती हैं। उनकी माँ व बहन एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं।

राधिका के पिता इन कंपनियों के डायरेक्टर व एमडी हैं –

1. एन्कोर नैचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड
2. एन्कोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
3. जेड वाई जी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
4. साईंदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
5. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट (बिजनेस सर्विस) लिमिटेड
6. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स एल. एल. पी. में पार्टनर हैं।
7. एन्कोर हेल्थ केयर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (हेल्थ-सोशल वर्क)
8. एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here