“बाबा का ढाबा”सोशल मीडिया ने बुनी एक खूबसूरत कहानी 

“बाबा का ढाबा”सोशल मीडिया ने बुनी एक खूबसूरत कहानी 
Reading Time: 4 minutes

कहते सोशल मीडिया की ताकत क्या न कर दे। कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल को बॉलीवुड की सर जमी पर पहुंचा दें तो कभी किसी गरीब को दो वक्त की रोटी बहुत खुशी-खुशी मंजूर करा दे।

रातों-रात सोशल मीडिया पर एक ढाबा वायरल हो गया जब पहली दफा मैंने भी इस ढाबे से रिलेटेड एक वीडियो देखा तो भावुक हो गया और अपने आंसू रोक ना सका।

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर से लेकर स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी ‘बाबा का ढाबा’ के लिए ट्वीट किया है। असल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ढाबे में ग्राहक ना आने की वजह से परेशान है और रो रहा है।

इसी बुजुर्ग व्यक्ति के ढाबे का नाम ‘बाबा का ढाबा’ है। जो दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित है।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़-चढ़कर मदद को आगे आ रहे लोग-

जो वीडियो वायरल हुआ उस वीडियो में एक शख्स बाबा के ढाबे में बनी पनीर की सब्जी की तारीफ करते हुए, लोगों से अपील कर रहा है कि बुजुर्ग की मदद की जाए।

इतनी उम्र में भी ये अपना ढाबा चला रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं होने के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही लोग मदद के लिए आगे आए।

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति की बैंक डिटेल भी मांगी ताकि वो कुछ मदद कर सके। दिल्ली में न रहने वाले लोगों ने कहा कि इनका बैंक एकाउंट दीजिएगा और बुजुर्ग से बोलिएगा कि वो उस पैसे का खाना किसी गरीब को खिला दें।

बताते हैं बाबा का ढाबा की पूरी स्टोरी-

दरअसल गौरव वासन नाम के एक यूट्यूबर की बदौलत ‘बाबा का ढाबा’ वाले बुजुर्ग जोड़े की दिक्कत सबके सामने आ सकी है। गौरव का ‘स्वाद ऑफिशियल’ नाम का एक यूट्यूब चैनल है और इंस्टाग्राम अकाउंट भी है।

ज़ाहिर है दोनों में, कहां कैसा खाना मिलता है, इससे जुड़ी जानकारी दी जाती है। इसी चैनल पर 6 अक्टूबर को 11 मिनट का एक वीडियो डाला गया था। ‘बाबा का ढाबा’ वाले पति-पत्नी का वीडियो और 7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर तीन मिनट का वीडियो डाला गया था। अब ये वीडियो वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Vasundhara Tankha Sharma नाम के इस यूजर ने शेयर किया है।उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, इस बुजुर्ग व्यक्ति के आंसू देखकर मेरा दिल भर आया है, प्लीज आप लोग यहां खाने जाएं और इनकी मदद करें।

वीडियो में एक बुजुर्ग रोते हुए दिख रहे हैं। ये बुजुर्ग दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं। इस ढाबे का नाम है ‘बाबा का ढाबा’। वीडियो में बुजुर्ग के पीछे एक बुजुर्ग महिला भी उदास बैठी नजर आ रही हैं।

वीडियो में पीछे से एक और शख्स की आवाज आ रही है, जो इस वीडियो को नरैट कर रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वीडियो किसी फूड ब्लॉगर ने या तो किसी फूड चैनल के तहत वीडियो बनाई गई है।

वीडियो में बोलने वाला शख्स कहता है, आप (बुजुर्ग) मत रोइए…सब ठीक हो जाएगा। वीडियो में ढाबे के मटर पनीर को दिखाकर शख्स लोगों से अपील कर रहा है कि बुजुर्ग की मदद करें।

जब क्रिकेटर अश्विन ने वीडियो को ट्वीट कर कहा-

वीडियो को देखकर भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा है, चलो इस आदमी की भावना और फाइट को टूटने नहीं देते हैं, आइए हम सब इनकी मदद करें। इसके अलावा अश्विन ने लिखा है, मैं भी कुछ मदद करना चाहता हूं। आप बताइये मैं कैसे इनकी मदद करूं।

कांता प्रसाद और बादामी देवी मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगा रहे हैं। दोनों की उम्र 80 से ज्यादा हो चुकी है। कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं करता।

सारा काम वो खुद अपनी पत्नी के साथ मिलकर करते हैं। सुबह 6-7 बजे दुकान लगाने पहुंच जाते हैं। साढ़े 9 बजे तक खाना बनकर तैयार हो जाता है। लॉकडाउन के पहले तो फिर भी लोग आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद कोई नहीं आता।

6 अक्टूबर को पोस्ट इस वीडियो में कांता ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक केवल 70 रुपए की बिक्री हुई थी। अपनी दिक्कत बताते-बताते कांता प्रसाद रोने भी लगे।

लेकिन अब कांता प्रसाद और उनकी दुकान आम नही रही, देश का बच्चा-बच्चा उनको जान चुका है। बाबा का ढाबा अब आम से खास हो चुका है।

ट्विटर पर लोगों ने क्या कहा –

पूरी वीडियो (बाबा का ढाबा) –

| Voxy Talksy Hindi |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here