अच्छे दिन – कांग्रेस के मोदी बनाम बीजेपी के मोदी

Images may be subject to copyright
Reading Time: 2 minutes

न अच्छे दिन आये हैं न अच्छे दिन आने वाले हैं , ये हमारे शब्द नहीं बल्कि मोदी जी के हैं कांग्रेस के मोदी जी के । हैरान न होईये, हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे अभिनंदन पाठक जी से, जिनकी उम्र 55 साल है और वर्तमान में ये लखनऊ के निवासी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिनके पास लाखों की संख्या में भक्तो की सेना है परन्तु उनके हमशक्ल उनके भक्त नहीं बल्कि घोर विरोधी हैं। क्विंट हिंदी के वीडियो में पाठक जी बताते है कि उनका पूरा जीवन सामाजिक रहा है। दो बार वे सभासद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। मोदी जी से मिलती-जुलती शक्ल सूरत पाकर वे खुश नहीं हैं बल्कि अपनी परेशानियां बयाँ कर रहे हैं।

देखें वीडियो 

मोदी जी से मुलाकात

पाठक जी,मोदी जी से मुलाकात भी कर चुके हैं। वे बताते हैं कि मैं मोदी जी से रात में मिला था, जब उनकी गाड़ी आयी मैं हाथ जोड़ कर किनारे खड़ा था। गाड़ी की रौशनी में मोदी जी ने मेरी थोड़ी सी झलक देखी तो थोड़ी देर के लिए वो  उलझन में पड़ गये और शायद कहीं ऐसा तो नहीं सोचने लगे कि मेरी जगह कहीं ये विदेश यात्रा पर न चला जाये? जैसे ही वो गाडी से उतरे, तुरंत ही तुरंत मैं उनकी तरफ़ बढ़ा और उनके पैरों पर गिर गया, जैसे राम के सामने लक्ष्मण गिर पड़े हो । उन्होंने मुझे फर्श से उठाया और अर्श पर यानी कि अपने गले लगा लिया और बहुत प्यार दिया।

सड़कों  पर निकलना हुआ दुश्वार

AmarUjala.com

सड़कों  और ट्रेनों में पाठक जी पर व्यंग्य होने लगे, लोग उनसे जवाब मांगते कि अच्छे दिन कब आएंगे ? वे बताते हैं कि किसान पर हुये लाठी चार्ज के समय वे मेरठ से कहीं जा रहे थे तभी कुछ किसानों ने उन्हें पकड़ लिया, वो बहुत मुश्किल से जान बचा कर भागे। जब वे बसों में यात्रा करते हैं तो लोग उनसे पूछते हैं कि काला धन कहाँ है ? 15 लाख कहाँ हैं ? वे स्वयं ये बात कहते हैं कि मोदी जी ने जो जनता से वादें किये थे जो विश्वास दिलाया था उन्हें पूरा करने में वे पूरी तरह असमर्थ रहे हैं। अब लोगो के अंदर उनके प्रति आक्रोश है।

पाठक जी ने लिखा मोदी जी को पत्र

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को कई पत्र लिखे और उन पत्रों में उन्होंने उनसे जनता से किये गए वादों का हिसाब माँगा पर उन्हें कभी भी कोई उत्तर नहीं मिला।

कांग्रेस में शामिल हुए पाठक जी

sakshi.com

पाठक जी पूरी तरह मन बना चुके हैं राजनीति के मैदान में उतरने का। उनका मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा अच्छी है और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा अगर कांग्रेस उनको वो मंच नहीं देती है तो वे अपनी राजनीतिक पार्टी बना कर रणभूमि में उतरेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here