बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस , प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेताओं पर जम के बरसी

आज मायावती ने लखनऊ में अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर उनकी 5 साल की नीतियों पर सवाल उठाएं

MAYAVATI-PRESS-CONFRENCE
pic source- ANI(TWITTER)
Reading Time: 2 minutes

बुधवार को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने लोकसभा चुनाव रैली में जाने से पहले अपने निवास स्थान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया –

गरीब मजदूर व किसान विरोधी है मोदी सरकार –

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा ”बीजेपी में पीएम श्री मोदी की सरकार केंद्र की सत्ता में आने के पहले दिन से ही खासकर गरीब, मजदूर व किसान विरोधी तथा बड़े-बड़े पूंजीपति, धन्नासेठों के समर्थक नीति के साथ-साथ देश के तमाम 130 करोड़ मेहनतकश लोगों को गलत व भ्रष्ट लोगों के हिसाब से नीति व कार्यक्रम पर चलती रही है और इसी क्रम में उन्होंने घोर किसान विरोधी नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाने की पूरी जी-तोड़ कोशिश की है जिससे फिर आखिर में उनको अपने कदम पीछे हटाने ही पड़े।

नोटबंदी में जीएसटी का फैसला सही तरह से नहीं किया गया –

उन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है की ”स्वयं को दूध का धुला व दूसरों को गलत व भ्रष्ट मानने की गलत नीति का ही परिणाम था कि उन्होंने अपने तरीके से नोटबंदी और जीएसटी को देश पर थोप दिया, जबकि इसके अपने चहेते और भ्रष्ट पूंजीपति लोग वहां की जनता का पैसा बैंकों में जमा धन गमन करके विदेश भाग गए और यह सब श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की मिलीभगत का परिणाम है

सबसे अधिक भ्रष्ट नेता बीजेपी में –

मायावती ने बीजेपी के नेताओं को भ्रष्ट बताते हुए कहा ”खुद को पाक-साफ व दूसरे को गलत मत समझना इनकी एक बीमारी भी है हालांकि पूरे देश को यह मालूम है कि सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति वाले भ्रष्ट लोग बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं।” 

यह भी पढ़े – ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम का सोशल मिडिया पर मज़ाक बनाया जा रहा है , तस्वीरों में देखें लोगो का क्या कहना है

‘दलित नहीं दौलत की बेटी’ पर मायावती का बयान –

उन्होंने कहा ”जहां तक विरोधियों पार्टी द्वारा बीएसपी नेतृत्व को दलित की नहीं बल्कि दौलत की बेटी कहकर आरोप लगाने का सवाल है तो यह भी ऐसा वही लोग कहते हैं जिनकी मानसिकता दलितों के प्रति शुरू से ही जातिवादी रही है और अभी भी है तथा यह लोग सदियों से पीड़ित शोषित समाज को थोड़ा भी आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं।”

मायावती ने कहा ‘मेरी विरासत पाक-साफ है’ –

साथ ही अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल की बात करते हुए उन्होंने कहा ”मैं चार बार यूपी की सीएम रही हूं और मेरी विरासत इतनी पाक साफ है, जनहित में विकास एवं अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के मामले में भी इतनी ज्यादा बेहतरीन और शानदार रही है कि लोग उनकी तारीफ आज भी करते हुए थकते नहीं जबकि पीएम श्री नरेंद्र मोदी मुझसे ज्यादा समय तक गुजरात की सीएम रहे हैं लेकिन उनकी विरासत ऐसी है कि जो ना केवल उन पर बल्कि बीजेपी के देश के सांप्रदायिकता के इतिहास पर एक बोझ व काला धब्बा है।”

मुख्यमंत्री काल की बात करते हुए उन्होंने कहा ‘हमारी सरकार में दंगा मुक्त अराजकता मुक्त था उत्तर प्रदेश’ – 

”हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ, अराजकता से मुक्त रहा है जबकि श्री नरेंद्र मोदी का गुजरात का ही नहीं बल्कि इनका प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्यकाल हर प्रकार की अराजकता संकरण का हिंसा तनाव अफरा-तफरी दृष्टि से ही भरा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here