Unlock 4.0 guidelines: मेट्रो रेल चालू होगी,धार्मिक आयोजन में 100 लोग होंगे शामिल !

Reading Time: < 1 minute

unlock 4.0 guidelines in hindi: अनलॉक 4 की गाइडलाइन गृह मंत्रालय ने जारी की

  • 30 सितंबर तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे
  • 21 सितंबर से सभी धार्मिक आयोजन में 100 लोग शामिल हो सकेंगे
  • ओपन एयर थिएटर खुलेंगे
  • 21 सितंबर से रैलियों व बाकी आयोजन में 100 लोगों को इजाजत होगी
  • 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के छात्र शिक्षक से मिल सकेंगे
  • कंटेंटमेंट जोन में अभी कोई छूट नहीं मिलेगी
  • सिनेमा हाल, स्विमिंग पूल, अभी बंद रहेंगे

7 सितंबर से देशभर में चलेगी मेट्रो ट्रेन,

  • शर्तों के साथ चलेगी मेट्रो ट्रेन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी।
  • 21 सितंबर के बाद राजनैतिक रैली हो सकेगी

रैली में शर्तों के साथ 100 लोगों को इजाजत दी गई है।

  • 21 सितंबर से छात्र चाहे तो स्कूल जा सकेंगे(केवल 9वी से 12 वीं तक के)
  •  पी.एच.डी. छात्र लैब में प्रयोग करने के लिए जा सकेंगे ।
  • व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर-राज्य आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह की आवाजाही के लिए अलग से अनुमति / अनुमोदन / ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

कोई राज्य खुद से Lock-Down नहीं लगा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here