तमिलनाडु में एक दोस्त ने अपने मित्र की शादी में दिया 5 लीटर पेट्रोल , देखिये वीडियो

NDTV Khabar
Reading Time: < 1 minute
महंगे सामान को ख़रीदने और उसको इस्तेमाल करने का ख़्वाब कौन नहीं देखता । पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में भी लगातार इजाफ़ा हो रहा है। जिस तरह से लोग सोना-चाँदी, हीरा, मोती, प्लेटिनम आदि का ख़्वाब देखते हैं, यदि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें ऐसे ही बढ़ती रही तो वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं है जब लोग पेट्रोल-डीजल का भी खवाब देखेंगे।
यह खबर तमिलनाडु के कुड्डालोर में रहने वाले प्रभु और उनके कुछ दोस्तों की है जिन्होने अपने मित्र को उसकी शादी में 5 लीटर पेट्रोल तोहफ़े में दिया है। तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ के अनुसार जब दूल्हा व दुल्हन मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी कुछ दोस्त वहाँ पेट्रोल की 5 लीटर की कैन लेकर पहुंच गए।
विवाह में पहुंचे सभी मेहमान ठहाके मार के हंसने लगे ,इसी बीच दूल्हे व दुल्हन ने इस अनोखे तोहफ़े को स्वीकार किया।

तोहफ़ा देने के बाद दूल्हे के दोस्तों ने बताया कि ”अब पेट्रोल इतना महंगा हो चुका है कि उसे तोहफे में दिया जाना अच्छी बात है” उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”देश में जागरूकता लाने के लिए उन्होंने ऐसा किया”

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत ज्यादातर शहरों में 85 रूपये/ लीटर के आस-पास पहुंच गयी है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते दिख रही है। बीजेपी के नुमाइंदे भी अपने हर एक भाषण व रैली में पेट्रोल-डीजल के दामों में अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं। हालांकि ये अभी तक महज एक घोषणा ही दिखाई दे रही है।

अगर आपने भी कभी किसी को इस तरह का अनोखा तोहफ़ा दिया है या देने के बारे में सोच रहे हैं तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताये।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here