वॉक्सी टॉक्सी

लोग क्यों और कैसे कर रहें हैं आर.अश्विन का विरोध? देखे तस्वीरें

IPL ashwin buttler

twitter.com

Reading Time: 2 minutes

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। इस संस्करण के चौथे मैच में अश्विन द्वारा जोस बटलर को आउट किये जाने पर अश्विन को सोशल मिडिया पर काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

अश्विन के द्वारा किया गया आउट पूरी तरह नियम अनुसार था, पर जोस बटलर और सोशल मिडिया पर लोगों का कहना है की अश्विन को इस तरह आउट करने से पहले एक बार चेतावनी अवश्य देनी चाहिए थी।

अश्विन के ऊपर किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी का ज़िम्मा है।

यह तब की बात है जब मैच बारहवें ओवर में चल रहा था। उस समय अश्विन गेंदबाज़ी पर आये थे , जब अश्विन छटी गेंद फेकने जा रहे थे, तब गेंदबाज़ी छोर से बटलर को क्रीज के आगे निकलता देखा आश्विन ने गेंदबाज़ी छोर पर बने विकेट की गिल्लियां गिरा दी।

इसके बाद मैदान पर खड़े अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की ओर इशारा किया। थर्ड अंपायर ने जोस बटलर को आउट करार दे दिया हालाँकि अश्विन की इस चतुराई से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने यह मैच 14 रनो से अपने नाम कर लिया।

ऐसे किया था अश्विन ने जोस बटलर को आउट –

सोशल मिडिया पर पर हो रहा है अश्विन का विरोध , देखें तस्वीरें –

Exit mobile version