रोहित के धुरंधर ही नहीं सोमजीत के नेतृत्व वाली व्हीलचेयर इंडिया क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान को शिकस्त दी

jagran.com
Reading Time: 2 minutes
दुबई में आयोजित एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला हुआ और वो मुकाबला व्हीलचेयर इंडिया क्रिकेट टीम और व्हीलचेयर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच था। जिसमें इंडिया के सोमजीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को 89 रनो से धूल चटाई। यह मुक़ाबला दुबई के अजमान में EGC मैदान में खेला गया। इसका नतीजा जानकर निश्चित ही रोहित एंड कंपनी का आत्मविश्वास जाग उठा होगा जो उनको पाकिस्तान के विरुद्ध मैच जिताने में कारगर सिद्ध हुआ होगा।

यह मैच टी-20 ”फ्रेंडशिप कप” का था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 181 रन बनायें। जवाब में पाकिस्तान मात्र 16 ओवर में 92 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। इस शानदार जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है लिहाजा इस सीरीज में अब 2 मुकाबले और खेले जाने हैं। अक्टूबर में इस साल ”व्हीलचेयर एशिया कप” का आयोजन भारत में ही होना है।
indiatimes.com

इससे पहले इंडिया और पाकिस्तान के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट अक्टूबर में मलेशिया में हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों से मात दी थी पर इस बार सोमजीत ने इसका बदला लेते हुए अच्छी बढ़त से जीत दर्ज़ की है। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी बचे दो मुकाबलों को भी जीत कर भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ”फ्रेंडशिप कप” पर कब्ज़ा जमा लें।

bbc.com




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here