वॉक्सी टॉक्सी

रिया चक्रवर्ती को मिला लोकसभा में काँग्रेस नेता का समर्थन, रिया को बताया बंगाली ब्राह्मण

rhea-chakarborty-gets-support-from-congress-leader-adhir-chowdhury-calls-rhea-bengali-brahmin-voxytalksy
Reading Time: 2 minutes

उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में इस समय ब्राह्मण सियासत मुख्यधारा में केंद्र बिंदु की तरह काम कर रही है । हर कोई ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए उत्सुक नजर आ रहा है। ऐसी ही एक पहल लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Case) के मामले में NCB द्वारा गिरफ्तार की गईं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakarborty) के समर्थन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) पूरी तरह से मैदान में उतर आए हैं।

उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय एक्टर थे, बीजेपी ने सियासी फायदा उठाने के लिए उन्हें बिहारी कलाकार बना दिया।

उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि रिया पर न ही हत्या और न ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है, बल्कि उन्हें NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक पांच ट्वीट किए और सरकार से लेकर जांच एजेंसियों तक पर सवाल उठाए

जाँच एजेंसी कर रही है बदले की भावना से कार्य

संसद में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां इस तरह से अपने काम कर रही है ताकि सरकार में बैठे सत्ताधीश खुश हो सकें। उन्होंने तंजात्मक लहजे में कहा कि जांच एजेंसिया समुद्र मंथन के बाद अमृत के बजाय दवाई ढूंढ कर लाए हैं और अभी भी अंधेरे में टटोल रहे हैं कि हत्यारा कौन है। कांग्रेस के सांसद ने कहा कि रिया के पिता सेना के अधिकारी रह चुके हैं और और उन्होंने देश की सेवा की है। रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला भी हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय की व्याख्या, बिहारी के लिए न्याय की व्याख्या नहीं होनी चाहिए।

रिया के खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल पर बॉलीवुड इंडस्ट्री हो रही है लामबन्द!

रिया का हो रहा है मीडिया ट्रायल

सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक, रिया के पिता को भी अपने बेटी के लिए न्याय मांगने का हक मिलना चाहिए। किसी भी मामले का मीडिया ट्रायल हमारी व्यवस्था के लिए शुभ नहीं है। सभी को न्याय मिले यही हमारे संविधान का सार है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। उनके समर्थन में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रेटी भी उतर आए हैं।

Exit mobile version