”नवाबों के शहर” लखनऊ में होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच , जाने कब रौशन होगा इकाना क्रिकेट स्टेडियम

Reading Time: 2 minutes

 

लखनऊ के लोग काफ़ी लम्बे समय से शहीद पथ के नज़दीक इकाना क्रिकेट स्टेडियम को बनते देख रहे हैं । भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने जा रहे मुकाबलों में टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।
आपको ये जान कर और भी प्रसन्नता होगी कि यह मैच दीपावली के एक दिन पहले होगा जिसकी वज़ह से इसका रोमांच दोगुना हो जायेगा। कानपुर के ग्रीन पार्क के बाद यह उत्तर प्रदेश का दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम है। इस मैच के पहले भी सितम्बर में अंडर -19 क्रिकेट के कुछ मैच होने हैं जिसमे भारत समेत श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी।
दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी की मेज़बानी पहले ही इकाना स्टेडियम कर चुका है।
जवागल श्रीनाथ आईसीसी के प्रतिनिधि के रूप में करीब एक सप्ताह पहले इकाना स्टेडियम का दौरा करने आये थे। स्टेडियम के दीदार मात्र के बाद से ही वे उसकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ के पुल बांधते नहीं थके। स्टेडियम के प्रबंधक और निर्देशक उदय सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि वे इस मैच की मेज़बानी मिलने से ख़ुश हैं और वे इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह जो लखनऊ के निवासी हैं उन्होंने इस पर कहा कि शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिये बहुत बड़ा तोहफ़ा है। शहर में रहने वाला हर क्रिकेट प्रेमी इस मैच के आयोजन से बहुत खुश है। गौरतलब है कि आरपी सिंह ने 4 सितम्बर को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था।
इससे पहले भी लखनऊ 24 साल पहले अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है। लखनऊ के हज़रतगंज स्थित के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में दो टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेला जा चुका है। पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान , सचिन तेंदुलकर , नवजोत सिंह सिद्धू , अनिल कुंबले और नज़र महमूद अपने रंग लखनऊ की धरती पर जमा चुके हैं।

इकाना के बारे में कुछ ख़ास बाते –

  • 50 हज़ार दर्शको के बैठने की व्यवस्था

  • 530 करोड़ की लागत से बना है स्टेडियम

  • 5 हज़ार दो पहिया और 1 हजार कार पार्किंग की सुविधा

  • 40 इंटरनेशनल शौचालय

  • 6 फ्लड लाइटे , एलईडी स्क्रीन लगायी

  • इडेन गार्डन के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

  • खिलाड़ियों के लिए 5 स्टार ड्रेसिंग रूम

बारिश होने के बाद भी मैच को 15 मिनट में शुरू करवाया जा सकेगा –

बारिश का पानी निकालने के लिए भी खास ध्यान दिया गया है , इसके लिए मेन ग्राउंड और दर्शक दीर्घा के बीच करीब 10 फीट चौड़ी जगह छोड़ी गई है, जिससे पानी फौरन निकल जाये , साथ ही बारिश के 15 मिनट के अंदर ही मैदान को खेल के लिए तैयार किया जा सके।

ख़ास लोगो के लिए ख़ास इंतज़ाम

अंपायर , जनरल ऑडिएंस बॉक्स ,कमेंटेटर बॉक्स , मीडिया सेंटर, कॉर्पोरेट बॉक्स , स्पेशल गेस्ट रूम , कैमरा रूम ,आईसीसी वीआईपी बॉक्स और पवेलियन जैसे आठ तरह के बॉक्स बनाये गए है।

कुछ विशेष  –

  • उड़ीसा और महाराष्ट्र की मिट्टी से बनी है यहाँ की पिच जिसमे से 4 पिच लाल और एक पिच काली मिट्टी से बनी है। 

  • खिलाड़ियों को यहाँ विश्वस्तरीय सुविधाएं जैसे की स्टीम बाथ और डोप टेस्ट लैब जैसी सुविधा भी मिलेंगी।

  • 50 छोटे कैफ़ेटेरिया , 3 बड़े रेस्तरां जिसमे 200 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

  • आश्चर्य की बात तो ये है की यह स्टेडियम तय तारीख़ से 4 महीने पहले ही बन के तैयार हो गया।

  • इकाना स्टेडियम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 2014 में की थी। 




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here