वॉक्सी टॉक्सी

महाराष्ट्र सरकार के BMC ने कंगना के दफ्तर पर चलाया बुलडोजर, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया स्टे

महाराष्ट्र सरकार ने कंगना पर की बड़ी कार्यवाही, BMC ने दफ्तर पर चलाया बुलडोजर, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया स्टे
Reading Time: 3 minutes

मुंबई: शिवसेना नेताओं से मिली धमकी के बावजूद अभिनेत्री कंगना रनौत Y प्लस सुरक्षा में मुंबई पहुंचने वाली हैं। वो मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र सरकार की ड्रग्स के आरोपों की जांच की तैयारी में है। मुंबई पहुंचते ही BMC उन्हें क्वारंटीन कर सकती है।

इसी बीच, बीएमसी की एक टीम ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। कंगना के मुंबई वाले घर के बाहर मुंबई पुलिस पहरा दे रही है। यहां बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की है।सीआरपीएफ की एक टीम भी कंगना के घर पर मौजूद है। सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हैं।

हालाँकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को अगली सुनवाई तक कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है ।

कंगना ने ट्वीट कर जताया विरोध कहा बाबर ने राम मंदिर तोड़ा वो दिन दूर नही जब फिर बनेगा मन्दिर

कंगना के दफ्तर को तोड़ने की भूमिका मंगलवार से ही बनाई जाने लगी थी. कल बीएमसी के अधिकारियो ने कंगना रनौत के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया। इस नोटिस में बताया गया है कि इस दफ्तर में कई अवैध निर्माण किये जा रहे थे, इसलिए स्टॉप वर्क ऑर्डर नोटिस दिया गया।

बीएमसी ने जो कंगाना के ऑफिस को जो नोटिस दिया है, उसके अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया. ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है मुंबई नगर निगम अधिनियम के तहत जारी नोटिस में ‘स्वीकृत योजना से परे’ चल रहे नवीनीकरण और दूसरे कामों का जिक्र किया गया है।

एच-पश्चिम वार्ड के अधिकारी विनायक सत्पुते ने कहा, ‘हमने उन्हें इस अवैध निर्माण के संबंध में आवश्यक अनुमतियां जमा कराने के लिये कहा है. ‘ अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के केबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है।

कंगना के वकील नोटिस का दे रहे हैं जवाब

कंगना ने यह बताया है कि वह अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिये नोटिस का जवाब दे रही हैं। अभिनेत्री के वकील ने एच/पश्चिम वार्ड के कार्यकारी इंजीनियर को लिखे पत्र में कहा, ‘आपको (बीएमसी को) गलतफहमी हुई है। मेरी मुवक्किल (कंगना) के कार्यालय में कोई कार्य नहीं चल रहा. लिहाजा काम रोकने के नोटिस का कोई मतलब नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि आपने अपनी ‘मजबूत स्थिति’ का गलत इस्तेमाल कर मेरी मुवक्किल को डराने के लिये यह नोटिस जारी किया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC की कार्यवाही पर दिया स्टे !

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा बांद्रा में अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू करने के बाद, उनके वकील ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि BMC की कार्रवाई अवैध है।

बता दें कि BMC ने कंगना को उनके ऑफिस में ‘अवैध निर्माण’ करने को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसपर अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि ‘इस बिल्डिंग में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ था। इसलिए उनके द्वारा काम रोकने का नोटिस बिल्कुल गलत है। ऐसा लगता है कि उन्हें डराने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।’बता दें कि BMC ने कंगना को उनके ऑफिस में ‘अवैध निर्माण’ करने को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसपर अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि ‘इस बिल्डिंग में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ था। इसलिए उनके द्वारा काम रोकने का नोटिस बिल्कुल गलत है। ऐसा लगता है कि उन्हें डराने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।’

Exit mobile version