लीबिया में गहरा संकट, विदेश मंत्री बोली: मौजूद भारतीय तुरंत निकले वहाँ से

लीबिया के त्रिपोली में तेजी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लीबिया की राजधानी त्रिपोली में फंसे भारतीयों को फौरन वहां से निकलने की सलाह दी है।

susma swaraj
Reading Time: < 1 minute

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में ख़राब हालत के चलते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहाँ फँसे 500 से अधिक भारतीय लोगों को वहाँ से निकलने के लिए कहा है।

यह जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों के साथ साझा की ।

ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘लीबिया से भारतीयों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है’ उन्होंने कहा कि ‘वहाँ के हालात बेहतर नहीं है , वहाँ की यात्रा पर प्रतिबन्ध है पर विमानों का संचालन अभी चालू है। सभी लोग अपने नाते-रिश्तेदार को वहाँ से बुला ले वरना बाद में उनको वहाँ से निकाल नहीं पाएंगे।’

कुछ समय पहले ही भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 00218 924201771 जारी किया किया था।

यह है ट्वीट –

लीबिया में क्यों ख़राब है हालत – 

2011 में मुअम्मर गद्दाफी सत्ता से बाहर किए जाने और मारे जाने के बाद से ही लीबिया में हिंसा और अराजकता का माहौल है।

लीबिया के प्रधानमंत्री फायेज अल-सराज को सत्ता से बेदखल करने के लिए लीबियाई सेना के कमांडर खलीफा हफ्तार के सैनिकों ने एक हमला किया था। जिसकी वजह से वहाँ की हालत बहुत ज्यादा ही ख़राब हैं।

आपको बता दे कि पिछले दो सप्ताह में हिंसा से त्रिपोली में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं इसके अलावा कम से कम 913 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here