CBSE Board 10th Result 2019 : जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड के 10वी का रिजल्ट , ऐसे देखें परिणाम

CBSE Board 10th Result 2019 आज घोसित हुआ सीबीएसई का 10वी का रिजल्ट , इन वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं रिजल्ट

cbse-10-result
Reading Time: < 1 minute

सीबीएसई 10th क्लास के रिजल्ट आज जारी हो गया। इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को अचानक से 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे। 12th के सीबीएसई के रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई ने 2 घंटे पहले की थी। 12वी के परिणाम घोषित होने के बाद यह अफवाह उड़ी थी कि दसवीं के रिजल्ट भी 5 मई तक आ जाएंगे। 

आज दसवीं के रिजल्ट 3:00 बजे घोषित होंगे, इस रिजल्ट को आप सीबीएसई की वेबसाइट cbseresult.nic.in पर देख पाएंगे। यह रिजल्ट सीबीएसई एग्जाम खत्म होने के 38 दिनों के भीतर ही जारी कर रहा है। 

पिछले साल की बात करें तो सीबीएसई 10th का रिजल्ट 86.70 प्रतिशत रहा था इसके अलावा आप इन परिणामों को examresult.net , indiaresult.com result.gov.in इन पर भी देख सकते हैं। दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी जो 29 मार्च तक चली थी।

 इस साल परीक्षा के लिए 18,27,472 विद्यार्थियो ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस साल सीबीएसई ने रिजल्ट कुछ ज्यादा ही जल्दी घोषित कर दिया है रिजल्ट जल्दी घोषित करने के पीछे की वजह को एक अधिकारी ने बताया उन्होंने कहा ‘दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी बोर्ड के स्नातक प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले नतीजे घोषित करने को कहा था, ताकि लंबित परिणाम के कारण कोई परेशान ना हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here