20 रूपये के सिक्के के साथ जारी हुई सिक्कों की नयी श्रृंखला ,जानें कैसा दिखता है ?

श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नये सिक्कों की सीरीज जारी की है। 1 रूपये , 2 रूपये , 5 रूपये , 10 रूपये और साथ ही 20 रूपये का सिक्का भी जारी किया है।

indiatimes.com
Reading Time: 2 minutes

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद श्री नरेंद्र मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री चुने गये। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मोदी जी ने 8 नवम्बर 2016 को 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत की मुद्राओं से प्रधानमंत्री का कुछ ज्यादा ही प्रेम दिखाई पड़ता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि गुरूवार को श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नये सिक्कों की सीरीज जारी की है।

1 रूपये , 2 रूपये , 5 रूपये , 10 रूपये और साथ ही 20 रूपये का सिक्का भी जारी किया है। यह सिक्का दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए जारी किए गया है। 20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला होगा। इस सिक्के का आकार 27 एम एम का होगा। बाहर से सिक्का 65 फीसदी कॉपर , 15 फीसदी ज़िंक और 20 फीसदी निकल का होगा। वही अंदर की तरफ 75 फीसदी कॉपर , 20 फीसदी ज़िंक और 5 फीसदी निकल का होगा। यह सिक्का 8.54 ग्राम का होगा।

दिखने में ऐसा होगा 20 रुपये का सिक्का

सिक्के के सामने अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और उसके नीचे ”सत्यमेव जयते” लिखा होगा। यहीं इसके बाएं हिस्से में भारत और दाहिने हिस्से में ”INDIA” लिखा होगा। इसके पिछले हिस्से में सिक्के का मूल्य 20 रूपये अंकित होगा। इसके ऊपर रूपये का चिन्ह होगा और इसमें आपको अनाज का चिन्ह भी उभरा हुआ दिखाई देगा।

10 साल बाद जारी हुआ है कोई नया सिक्का

मार्च, 2009 में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 10 रूपये का सिक्का जारी किया था। तब से आर.बी.आई.ने 13 बार सिक्कों के डिजाइन बदले, जिसके बाद आम जनता के बीच भ्रम फैलता था। छोटे दुकानदारों के साथ भी सिक्कों को लेकर बड़ी मुश्किलें रहती हैं. उनका कहना है कभी-कभी ग्राहक सिक्कों को जाली बता कर लेने से मना कर देते हैं । 1 व 2 रूपये के सिक्कों को लेकर भी दुकानदार खासे परेशान रहे हैं, उनका कहना है कि सिक्के ज्यादा होने पर जब वे बैंक में जमा करने जाते हैं तो बैंक के कर्मचारी सिक्के लेने से मना कर देते हैं और जब उन सिक्कों से सामान खरीदने जाते हैं तो वहां भी लोग उनके सिक्के लेने से मना कर देते हैं।

वहीं पिछले साल आर.बी.आई. ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था , जिसमे 14 प्रकार के सिक्कों को वैध बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here