लखनऊ के दिल हज़रतगंज को अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा

Reading Time: < 1 minute

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हज़रतगंज के ‘हज़रतगंज चौराहे’ का नाम बदल कर ‘अटल

चौक’ कर दिया गया है। आगे जाकर लखनऊ में ‘अटल स्मृति उपवन’ बनाने की भी तैयारी हो रही है। लखनऊ की मेयर

संयुक्ता भाटिया का कहना है कि इस उपवन में अटल जी की प्रतिमा के साथ उनके द्वारा लिखी गई 51 कविताएँ, भाषण

व अन्य यादगार चीज़ों को संजो कर रखा जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री लखनऊ से 5 बार सांसद रहे हैं।

इसके पहले झारखंड की सरकार नए रायपुर का नाम बदल कर अटल नगर कर चुकी है और इसी तरह ऐसा कई सरकारें

कर चुकी हैं।

हज़रतगंज़ लखनऊ शहर के मध्य में बसा इलाका है। यहाँ कई सारे सरकारी कार्यालय, शो रूम स्थित हैं। यह स्थान

खानेके कई प्रसिद्ध रेस्टोरॉन्ट के लिये भी काफी प्रसिद्ध है।

यहाँ आज भी एक कॉफ़ी हॉउस है जहाँ विधायक, मंत्री व् अन्य राजनैतिक लोग चर्चाएं करते थे।

शहीद पथ 

लखनऊ का शहीद पथ भी उन्हीं की देन है। हालांकि इन्होने अपना पहला चुनाव 1957 में बलरामपुर से जीता था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here