वॉक्सी टॉक्सी

भाषा विश्वविद्यालय में एक ही कक्षा के 90 फ़ीसदी छात्र हुये फेल मचा हड़कम

भाषा विश्वविद्यालय में एक ही कक्षा के 90 फ़ीसदी छात्र हुये फेल मचा हड़कम
Reading Time: 2 minutes

विश्वविद्यालय में बीएजेएमसी अंतिम वर्ष के छात्रों के परिणाम में सामने आई गड़बड़ी, छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में लगातार एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। ताजा मामला विश्वविद्यालय के ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का है यहां पर बीएजेएमसी अंतिम वर्ष के 90 फीस दी छात्रों को एक ही विषय में फेल कर दिया गया है।

 

इसको लेकर छात्रों में रोष का माहौल है। जिस पर छात्रों के एक गुट ने आज कुलपति से मुलाकात कर उन को ज्ञापन सौंपा है। पूरे मामले में कुलपति ने जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था जब प्रोफेसर महरूख़ मिर्जा विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

उस समय छात्रों को 100 में से 107 और 105 नंबर दिए गए थे। यह दूसरा मामला जब सामने आया है। जब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला बने हैं। हालांकि छात्रों का इस मामले में यह भी कहना है की कोरोना काल में छात्रों को कोई विशेष सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई गई ऊपर से एक ही विषय में सभी छात्रों को को फेल कर दिया गया है।

image source – amarujala

गौर करने लायक बात यह है की सभी छात्र जिस विषय में फेल हुए हैं वह विषय विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग पढ़ाती है ऐसे में डॉ तनु डंग के ऊपर भी कई सारे सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने छात्रों को क्या पढ़ाया कि इतनी ज्यादा तादाद में छात्र फेल हो गए।

| Voxy Talksy Hindi |
| Voxy Talksy Youtube |

Exit mobile version